गुरुनानक देव का 556वां प्रकाश पर्व 5 नवंबर को

Nov 04 2025

ग्वालियर । सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव का 556वां प्रकाश पर्व (जयंती) आज बुधवार 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा को ग्वालियर में भी हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। तीन दिवसीय मुख्य आयोजनों की शुरुआत सोमवार 3 नवंबर को फूलबाग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक देव पर हो गई है। जिसका भोग 5 नवंबर को सुबह 8 बजे डाला जाएगा।
सिख समाज द्वारा पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य आकर्षण का केंद्र कीर्तन दरबार रहेगा, जो मंगलवार 4 नवंबर को शाम 6:30 बजे से 10 बजे तक चला। फिर 5 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। जिसमें अमृतसर से विशेष रागी जत्थे के भाई सरबजीत सिंह, ज्ञानी हीरा सिंह, भाई जसविंदर सिंह और भाई जसप्रीत सिंह ग्वालियर पहुंच चुके हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, फूलबाग ने समस्त संगत से प्रकाश पर्व पर पहुंचकर लंगर (प्रसाद) सेवा में सहयोग करने की अपील की है।
किला स्थित गुरुद्वारे पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचेंगे और अरदास करेंगे। यही कारण है कि किला स्थित दाता बंदी छोड़ में भी तैयारियां की गई हैं।
दोपहर से शुरू होगा लंगर, रात 3 बजे तक चलेगा
श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी फूलबाग के अध्यक्ष एसएच कोचर ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर 5 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से लंगर प्रारंभ होगा। जो रात करीब 3 बजे तक लगातार चलेगा। श्री गुरुनानक देव जयंती के चलते गुरुद्वारों में विशेष विद्युतसज्जा की गई है।