आईएमए ग्वालियर शाखा का स्थापना दिवस मना

Nov 04 2025

ग्वालियर। मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ग्वालियर शाखा 2025-2026 का स्थापना दिवस उत्सव मनाया गया।
शीतला सहाय सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि  विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसएम तिवारी, डॉ. आरकेएस धाकड़, डॉ. बीआर श्रीवास्तव, डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. विवेक जैन, डॉ. ब्रजेश सिंघल, डॉ. अंशुमान सोमानी, डॉ. सुनील अग्रवाल एवं डॉ. अनुराग चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मंचासीन अतिथियों के स्वागत के उपरांत आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. ओएन कॉल, डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. एएस भल्ला एवं केशव पांडे, डॉ. राहुल श्रीवास्तव का तुलसी के पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के नेतृत्व में 2025-2026 की आईएमए की एक्जीक्यूटिव समिति ने शपथ ग्रहण की। आईएमए ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवालने डॉक्टरों की यूनिटी (एकता), सिक्योरिटी (सुरक्षा), डिग्निटी (सम्मान) को रेखांकित करते हुए समाज में सेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डॉक्टरों पर होने वाली हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आईएमए को इस महत्वपूर्ण दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमरने आईएमए हाउस के लिए सहमति व्यक्त की और उसके लिए अपना समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने डॉक्टरों की क्षमता, एकता और उदारता पर बल देते हुए कहा कि युवा डॉक्टरों को वरिष्ठ पीढिय़ों से सीखने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ. बीपी पुरोहित की स्मृति में आयोजित अवॉर्ड से शहर के शल्य चिकित्सक डॉ. एसएम तिवारी को सम्मानित किया गया। वहीं डॉ. दिनेश मिश्रा की स्मृति में आयोजित गोल्ड मेडल अवॉर्ड डॉ. साक्षी शर्मा को प्रदान किया गया।
डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने अपने भाषण में डॉक्टरों के लिए चिकित्सा ज्ञान के साथ-साथ सरल स्वभाव पर भी बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. एसएम तिवारी ने मरीजों को परिवार मानकर विनम्रता से इलाज करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. आरकेएस धाकड़ ने डॉक्टरों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया एवं गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को शहर के उत्तम अस्पताल के रूप में तरक्की का वादा किया। अंत मेंं अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीमती रीनू अग्रवाल द्वारा बनाई गई कन्नौज पेंटिंग भेंट की गई।
कार्यक्रम में  डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. पुरेंद्र भसीन, डॉ. दिनेश उदेनिया, डॉ. अश्विनी भटनागर, डॉ. सीपी बंसल, डॉ. प्रियंवदा भसीन, डॉ. मुकुल तिवारी, डॉ. रीता मिश्रा, डॉ. आरएल सेंगर, डॉ. प्रशांत लहारिया, डॉ. सुष्मिता मुंसी, डॉ. अमित रघुवंशी, डॉ. एके चौधरी, डॉ. आरएस डालमिया, डॉ. डीके जैन, डॉ. राहुल सप्रा एवं डॉ. केके तिवारी उपस्थित रहे।