मीनाक्षी गोयल बनी वैश्य एकता मंच में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष

Nov 04 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय वैश्य एकता मंच की (महिला प्रकोष्ठ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी मीनाक्षी राज गोयल को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामबाबू गुप्ता द्वारा की गई। संगठन ने मीनाक्षी गोयल की लगनशीलता, निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और समाज के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि संगठन के विस्तार और वैश्य समाज के हित में सहयोगात्मक कार्य करेंगे। मीनाक्षी गोयल ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि संगठन के विस्तार और वैश्य समाज के हित में कार्य करेंगी। मीनाक्षी गोयल को महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर समाज के विभिन्न वर्गों एवं वैश्य समाज के अनेक संगठनों ने ने उन्हें बधाइयाँ दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में समाज नई ऊँचाइयाँ छुएगा।