ट्यूनीशिया में करेंगी ग्वालियर की अंजली भारत का नेतृत्व

Nov 02 2025

ग्वालियर। जेसीआई एलुमिनी क्लब इंडिया की राष्ट्रीय चेयरपर्सन अंजली गुप्ता बत्रा जेसीआइ वल्र्ड कांग्रेस में भारत का नेतृत्व करेंगी, जो तीन नवंबर से आठ नवंबर 2025 तक ट्यूनीशिया (नार्थ अफ्रीका) में आयोजित हो रहा है। यह विश्व सम्मेलन जेसीआइ के 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित होगा, जिसमें वैश्विक नेतृत्व, नेटवर्किंग और सामाजिक उत्थान के विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भारत की ओर से जेसीआइ एलुमिनी क्लब का नेतृत्व करते हुए अंजली अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सशक्त आवाज बनेंगी।