नारायणी धाम पर श्रद्धालुओं ने ली अन्नकूट प्रसादी

Nov 02 2025

ग्वालियर। गोल पहाडिय़ा तिघरा रोड पर स्थित ऊॅं मां नारायणी धाम मंदिर पर मारवाडी सेन समाज का फूलबंगला एवं अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया। वही बालिकाओं ने मां नारायणी मैय्या का विशेष श्रृंगार किया गया।
नारायणी धाम मंदिर के स्थापक एवं समिति के अध्यक्ष रतनलाल भाटी ने बताया कि मां नारायणी मैया का विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही फूल बंगले से मंदिर की सजावट के साथ सजाया एवं अन्नकूट महोत्सव में सबसे पहले हवन यज्ञ में आहुतियां मंत्र के उच्चारण के साथ दी गई। तत्पश्चात भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
वहीं अन्नकूट उत्सव पर श्रृद्धालुओं ने मां नारायणी भैय्या की भव्य आरती उतारी। इन मौके पर मंदिर समिति के रतनलाल भाटी, विष्णु भाटी, सत्यनारायण भाटी, राजकुमार भाटी, देवेद्र भाटी, आनंद भाटी, महेश भाटी, सचिन जैन आदि श्रृद्धालु उपस्थित थे।