ग्वालियर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी की सीएमई आयोजित

Nov 02 2025

ग्वालियर। ग्वालियर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी (गोग्स) द्वारा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च भी इंस्टीट्यूट के सहयोग से ब्रेस्ट कैंसर क्योर, होप और हाइप विषय पर कैंसर हॉस्पिटल में सीएमईज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित नवीनतम चिकित्सा प्रगति, उपचार पद्धतियां, प्रारंभिक लक्षणों की पहचान, स्क्रीनिंग एवं समय पर निदान के महत्व पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने यह संदेश दिया कि यदि ब्रेस्ट कैंसर का पता प्रारंभिक अवस्था में चल जाए, तो यह रोग पूरी तरह से नियंत्रित और उपचार योग्य है। कैंसर हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने समाज में ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने तथा लोगों में आशा, सकारात्मक दृष्टिकोण और नियमित जांच एवं शीघ्र उपचार के प्रति जागरूकता विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजुलता वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. वीना अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. रीता मिश्रा, सचिव डॉ. अंजुलता वर्मा, डॉ. वीना अग्रवाल, संरक्षक डॉ. गरिमा दीवान, डॉ. च्योति उपाध्याय, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. गुंजन श्रीवास्तव तथा डॉ. मोनिका दीवान सहित अनेक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, अन्य चिकित्सकगण एवं पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।