भाविप ने भारत को जानो कराई प्रतियोगिता

Nov 02 2025

ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण ने बैलएयर पब्लिक स्कूल लक्ष्मीबाई कॉलोनी में अंय चार स्कूल से आए बच्चों के बीच भारत को जानो प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता में प्रथम मिसहिल स्कूल, द्वितीय शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय रेलवे तानसेन रोड, तृतीय शासकीय माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण धर्मशाला पड़ाव रहे।
कार्यक्रम में डॉ निधि गर्ग, श्रीमती अल्का कुशवाह, गुलाब सिंह प्रजापति, महेश धीमान, विम्मी सचदेवा, श्रीमती मधु धवन, लता गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह कुशवाह, सरिता गौतम, उमेश, मोहन आदि उपस्थित थे। सभी का आभार लता गुप्ता ने किया।