राधा की हवेली पर 31 किलो मेवे का केक कटा

Nov 02 2025

ग्वालियर। लक्ष्मीगंज बाई साहब की परेड स्थित खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली पर खाटू श्याम दर्शन के लिए सुबह से श्याम भक्तों की भीड़ थी। मंदिर प्रांगण को फूल बंगला बनाकर सजाया गया था। साथ ही 31 किलो के मावे से तैयार केक को काटकर श्याम प्रेमियों को खाटू श्याम बाबा के प्राकट्य महोत्सव की बधाइयां दी।
मंदिर के महंत राजू रेनवाल, चरण भक्ति अभिमन्यु चौहान, तरुण बंसल, केडी शर्मा, उदय, मनीष, शिवम, शिवा, हिमांशु, धनराज ने आतिशबाजी की। प्राकट्य महोत्सव का समापन रविवार को शाम साढ़े सात बजे से मंदिर परिसर में बाबा के कीर्तन के साथ किया गया।