सनातन धर्म मंदिर में 11 गन्नों का मंडप बनाकर उठाए देव

Nov 02 2025

ग्वालियर। सनातन धर्म मंदिर में देवउठनी एकादशी मनाई गई। अध्यक्ष विजय गोयल, प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला, कोषाध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि भगवान चक्रधर के आंगन में 11 गन्नों का मंडप बनाया गया। चंदन, रोली, हल्दी से अष्टदल कमल, शंख, चक्र, गोपद की रंगोली (चौक) बनाकर शालिग्राम को विराजमान कर सिंघाड़े, सीताफल, बेर, अमरूद, अनार, केला, मूली, बैंगन, शकरकंदी आदि मौसम की सब्जियां, फल अर्पित किए गए। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखध्वनि के बीच मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री के आचार्यत्व में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने देव पूजन किया। 
शालिग्राम को पंचामृत अभिषेक कराकर धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित किए। उठो देव बैठो देव गाकर देव आह्वान कर देवों को उठाने की सनातन परंपरा का निर्वहन किया गया। आरती उपरांत देव मंडप की परिक्रमा की। तुलसी चौरे पर तुलसी जी को चुनरी पहनाकर सुंदर श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने तुलसी की परिक्रमा कर दीपदान किया।  इस अवसर पर धर्म मंत्री रविंद्र सिंघल चौबे, कृष्ण कुमार गोयल, अजय गुप्ता, विजय जाजू सहित भक्तगण उपस्थित रहे।