रन फॉर यूनिटी के बाद कलेक्टर ने समेटा कचरा

Oct 31 2025

ग्वालियर। शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था। यह आयोजन एलएनयूपीई में हुआ और हजारों धावक इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे।
दौड़ के बाद जब जगह-जगह कचरा ही कचरा नजर आया और इस पर कलेक्टर रुचिका सिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने खुद ही आगे बढक़र पॉलीथिन और पानी की खाली बोतलों को समेटकर यथा स्थान पर पहुंचाना जैसे ही शुरु किया, लोगों को लगा कि वाकई सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाना तो सर्वथा अनुचित है। इसके बाद तो एलएनयूपीई में तो मानों सफाई अभियान ही चल पड़ा। देखते ही देखते हजारों हाथ इस काम में जुट गए और पलक झपकते ही इन सभी लोगों ने मिलकर एलएनआईपीई परिसर का एक बड़ा हिस्सा कचरा मुक्त कर दिया।