आयुषी सारस्वत ने भारतीय कथक में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Oct 31 2025

ग्वालियर। 20 अंतरराष्ट्रीय ग्रीनवुड उद्भव उत्सव के अंतिम दिन की  ओपन कैटिगरी फाइनल राउंड में आयुषी सारस्वत ने भारतीय कथक किया।
सेमी क्लासिकल सोलो में नाथ के नवरस गीत पर भारतीय कथक शैली के साथ प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, और इसके साथ सेमी क्लासिकल ग्रुप डांस में काली माता की प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान स्थान लेकर माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस डीम्ड यूनिवर्सिटी ग्वालियर को विजेता बनाया।
माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक सिविल इंजीनियरिंग कि चतुर्थ वर्ष की छात्रा आयुषी सारस्वत के द्वारा भारतीय संस्कृति शैली की धरोहर को सेमी क्लासिकल और क्लासिकल कथक नृत्य के रूप में संजोकर रखना और उसको अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाने के लिए हमेशा तत्पर मुकाम हासिल करती रही है।
 इसके पूर्व में भी आयुषी सारस्वत को खजुराहो मैं आयोजित खजुराहो महोत्सव में 1484 कथक कलाकारों के साथ प्रस्तुति देकर आयुषी सारस्वत ने अपनी सहभागिता के साथ गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया।