लायंस क्लब आराध्या का दीपावली मिलन समारोह हुआ

Oct 31 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब आराध्या का दीपावली मिलन समारोह एक निजी होटल में मनाया गया। जिसमें मुख्य अथिति पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि  किरण बाजपेई औरक्लब मेंटोर मीनाक्षी गोयल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षतानीता अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम में फैशन शो एंड रैंप वॉक व हाऊजी और कई गेम्स भी खिलाए गए। फैशन शो में डायमंड क्वीन रश्मि जैन, गोल्ड क्वीन चार्मी खंडेलवाल और सिल्वर क्वीन वर्षा जैन रही। सांत्वना पुरस्कार सुजीता को मिला। सभी सदस्यों ने रैंप वॉक की और एंजॉय किया।
क्लब सचिव अंजू गर्ग ने आभार दिया। संध्या जैन, वंदना गुप्ता, नीलम अग्रवाल, मनु शर्मा, रेनू अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल आदि उपस्थिति रही।