जेयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Oct 31 2025

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की वाणिज्य व्यवसाय अध्ययनशाला बीकॉम (ऑनर्स) पंचम सेमेस के विद्यार्थियों ने दुग्ध संघ मर्यादित, बानमोर औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण दल को रवाना करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. एसके सिंह ने कहा औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों व कक्षा में प्राप्त सैद्धान्तिक ज्ञान व व्यवहारिक रूप में समझने व अवसर देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से दुग्ध संग्रहण, परीक्षण प्रसंस्करण प्रक्रियाओं और उपयो में लाई जाने वाली तकनीक व जानकारी एकत्रित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। वाणिज् संकायाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र खटीक -भ्रमण के दौरान अनुशासन औ मार्गदर्शकों के निर्देशों का पालन करने पर बल दिया। 
इस अवसर पर डॉ. सुनीत चौहान, डॉ. मोनिका तलरेजा, डॉ उमा शर्मा, डॉ. रेनू पारस, औन अविनाश गुर्जर सहित कई शोधार्थ भी उपस्थित रहे।