मोबाइल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें डिजिटल अरेस्ट हो सकते हैं-एसआई अंकिता

Oct 31 2025

ग्वालियर। मोबाइल पर यदि कोई व्यक्तिगत सूचना मांगता है तो उसे नहीं देना चाहिए, क्योंकि चाहे पुलिस हो या बैंक, सभी संस्थाएं कभी भी कोई जानकारी मोबाइल पर नहीं मांगती है। हमें स्वय ही जाकर इन संस्थाओं में अपनी जानकारी देनी होती है।
साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आमजन को इससे बचने के लिए सतर्कता एवं जागरूकता एक उपाय है। यह बात मुख्य वक्ता एसआई जनकगंज थाना अंकिता भार्गव ने साइबर क्राइम जागरूकता माह के तहत माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित व्याख्यान में कही। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा माधव महाविद्यालय ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. संजय कुमार पाण्डेय एवं डॉ. सरिता दीक्षित उपस्थित थे। संचालन डॉ. सरिता दीक्षित एवं आभार डॉ पाण्डेय ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. कौशलेन्द्र अवस्थी, डॉ. दीप्ति नारंग, डॉ दीपक शिन्दे, मुलायम सिंह, डॉ. लालजी, एनएसएस स्वयंसेवक सागर शर्मा, नैसी खैरे, शिवम गुर्जर, नकुल भार्मा, अंजली कुशवाह, दिया अग्रवाल, काजल भार्मा, राहुल जाटव, विवेक सिंह, अनिल रावत, चिराग, दीपू रजक, देवराज सिंह, कौशल अग्रवाल, आयूश पाल, दिलीप आदि लोग उपस्थित थे।