कैंसर जागरूकता सत्र का किया आयोजन

Oct 31 2025

ग्वालियर। कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट, ग्वालियर द्वारा शा.उ. माध्यमिक विद्यालय गैंडे वाली सडक़ में कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता डॉ. सीमा शिवहरे ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को हेड एंड नेक कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन के महत्व, धूम्रपान एवं मद्यपान जैसी हानिकारक आदतों से बचाव, तथा कैंसर कुकरी प्रारंभिक पहचान और रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में डॉ. मीरा श्रीवास्तव ने बतौर कैंसर सर्वाइवर अपनी प्रेरणादायक जीवन यात्रा साझा की। सत्र में विद्यालय की प्राचार्या एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय की प्राचार्या ने कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट, ग्वालियर की टीम का आभार व्यक्त किया।