एसएसपी ने 22 थाना प्रभारियों के प्रभार बदले

Oct 31 2025

ग्वालियर। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह भार्गव को पड़ाव थाना प्रभारी बनाया है। वहीं ग्वालियर थाने पर पदस्थ मिर्जा आशिफ बेग को बिजौली थाने पर पदस्थ किया है। एसएसपी ने 22 निरीक्षक व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं।
एसएसपी सिंह ने थाना प्रभारी पड़ाव आलोक परिहार को बहोड़ापुर थाना प्रभारी व महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव को डबरा थाना प्रभारी बनाया है। थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल को महाराजपुरा थाना प्रभारी बनाया है। हितेन्द्र सिंह राठौर को साइबर क्राइम, प्रशांत शर्मा को थाना ग्वालियर, जितेन्द्र सिंह तोमर को बहोड़ापुर से हजीरा थाने, पूरन शर्मा को यातायात कंपू से थाना प्रभारी घाटीगांव, शिवराम सिंह कंषाना को साइबर क्राइम से तिघरा थाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके अलावा उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार लोधी को करहिया से हस्तिनापुर, अभिनव शर्मा को पुलिस लाइन से आरोन, महेन्द्र कुमार प्रजापति को पुलिस लाइन से बेलगढ़ा, नरेन्द्र सिंसौदिया को थाना मुरार से उटीला, उपेद्र सिंह धाकड़ को थाना सिरोल से थाना प्रभारी गिजोर्रा, संजू सिंह यादव को विवि से थाना प्रभारी करहिया का दायित्व दिया गया।
जबकि शिखा दंडोतिया को चौकी प्रभारी बड़ागांव, सतीश सिंह यादव को थाना मुरार, शिवम सिंह राजावत को थाना अपराध शाखा, अजय सिंह सिकरवार को थाना ग्वालियर, दिनेश सिंह को थाना विश्वविद्यालय, अतुल सिंह चौहान को बहोड़ापुर, राजकुमार सिंह राजावत को थाना हजीरा भेजा गया है।