ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को माल सहित पकड़ा
Oct 30 2025
ग्वालियर। दीनदयाल नगर में लक्ष्मीबाई कॉम्पलेक्स से ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने घटना होने के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से चोरी किया गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा वह पिस्टल व कार भी जब्त कर ली है जो घटना के समय आरोपियों के पास थी। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने चोरी का खुलासा होने व चोरों को पकड़े जाने की बात की पुष्टि की है।
प्रवीण सोनी पुत्र उमेश सोनी निवासी ई-22 शताब्दीपुरम का हरिगोविंद ज्वेलर्स के नाम से लक्ष्मीबाई कॉम्पलेक्स कुशवाह मार्केट में शोरूम है। गत रात 9 बजे प्रवीण सोनी दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह शोरूम के सामने रहने वाले बॉबी राठौर ने फोन करके सूचना दी थी कि शोरूम के ताले टूटे हुए हैं तथा शटर खुला है। यह पता चलते ही प्रवीण सोनी तुरंत शोरूम पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो मालूम चला कि अज्ञात चोर दुकान में रखे चांदी के बर्तन जिनका वजन करीब 4 किलो तथा 10 ग्राम सोना चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत 7 लाख रुपए थी।
महाराजपुरा पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी होने का पता चलाते ही जांच शुरु करते हुए सीसीटीवी देखे। सीसीटीवी में पता चला कि चोर कार से आए थे और वारदात करने के बाद मुरैना की तरफ भागे हैं। इतना क्लू मिलते ही पुलिस चोरों के पीछे लग गई और महाराजपुरा पुलिस ने दोनों चोरों को मय सामान के साथ पकड़। पुलिस ने चोरों से 4 किलो चांदी के बर्तन तथा 10 ग्राम सोना, एक पिस्टल तथा कार बरामद की है।
महाराजपुरा पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले सोनू गुर्जर पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी रिठौरा कला जिला मुरैना तथा भानू गुर्जर पुत्र भारत सिंह गुर्जर निवासी टिकरी जिला मुरैना को पकड़ा है। चोरों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि दीनदयाल नगर में ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोडक़र 4 किलो चांदी व 10 ग्राम सोना चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों से करीब 7 लाख रुपए का चोरी हुआ माल बरामद किया है। एक पिस्टल व घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
इंडिया मैन्युफैक्चरिंग-शो बेंगलुरू में मध्यप्रदेश के 16 उद्यमी शामिल
भोपाल सहित पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक 4 लाख 45 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित
एक कदम जागरूकता का, सौ कदम प्रगति की ओर
राज्यपाल श्री पटेल को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का बैज और स्कार्फ पहनाया
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ गाया “वंदे मातरम्”
अभिलेखागार बनने से रिकॉर्ड व्यवस्थित रहेंगे एवं कार्य की गति बढ़ेगी : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
आजीविका के नये मौके और राजस्व संग्रहण बढ़ा : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









