दीपमहोत्सव स्नेह मिलन में कपल्स जोड़ो ने किया नृत्य

Oct 30 2025

ग्वालियर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर का दीपमहोत्सव स्नेह मिलन कार्यक्रम आज माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित जैन छात्रावास पर आयोजित किया गया। स्नेह मिलन समारोह में बड़े और बच्चो के लिए मनोरंजन गेम खिलाए गए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरुस्कार भी वितरण किए गए।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि दीपमहोत्सव स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सचिन जैन ने बताया कि दीपमहोत्सव में गुजरात, मद्रासी, राजस्थानी, मराठी, बंगाली, भारतीय ड्रेस कोड पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम के संयोजकगणों ने स्वागत नृत्य किया। वही कपल्स जोड़ो ने अलग अलग देशों के परिधानों ड्रेस में फैशन का हे ये जलवा रैंप वॉक करते हुए भारत वर्ष के अनेक संस्कृतियों से परिचय कराया।
दीपमहोत्सव में मदारी में डमरू बजाने के साथ बंदर और बंदरिया का खेल दिखाया। मदारी के द्वारा बंदर बंदरिया का खेल देखकर बड़े के साथ बच्चे हँसी से गुदगुदाने के साथ तालिया की गडग़ड़ाहट सभागार में गूंज उठी। दीपमहोत्सव स्नेह मिलन में मेंबरों के लिए दिवाली धमाका हाउजी खिलाया। वही लक्की ड्रा आकर्षक पुरुस्कार जीते। सभी पुरुस्कार अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बम्पर पुरुस्कार नितेश निशा बोहरा एवं मृणाल आराधना क्षेत्रपाल्या को प्राप्त हुआ।