देवउठनी एकादशी के लिए गन्नों की आवक शुरू,100 रुपए में पांच गन्नें

Oct 30 2025

ग्वालियर। देवउठनी एकादशी के नजदीक आते ही ग्रामीण इलाकों से गन्नों की आवक शुरू हो गई है। शहर में जगह-जगह सडक़ों पर गन्नों की दुकानें सज गई हैं। साथ ही लोग देवउठनी पूजा के लिए गन्ना खरीदने में जुट गए हैं। इस साल 100 रुपए में पांच गन्नें मिल रहे हैं।
देवउठनी एकादशी, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। एकदशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। चार महीने तक क्षीरसागर में विश्राम करने के बाद इस दिन भगवान विष्णु के जागरण का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन से शुभकार्यों, विवाह और मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत मानी जाती है। परंपरा के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु को गन्ना, आंवला, तुलसी और दीपदान अर्पित किया जाता है। यही कारण है कि हर साल इस मौके पर गन्ने की मांग में अचानक वृद्धि देखी जाती है।
व्यापारियों ने बताया कि इस बार गन्ने की फसल अच्छी रही है, लेकिन लगातार हुई बारिश ने आवक में थोड़ी देरी कर दी। अब मौसम खुलने से व्यापार तेजी पकड़ रहा है। कुछ व्यापारी 80 से 100 रुपए में पांच गब्बे दे रहे हैं, जबकि अच्छी क्वालिटी के गन्नों की कीमत थोड़ी अधिक है।