उगते सूरज को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व पूरा

Oct 28 2025

ग्वालियर। भगवान सूर्य के प्रति आस्था और समर्पण का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सुबह सूर्यादय के साथ ही कटोराताल, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम आदि स्थानों पर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत खोला। मंगलवार सुबह चार बजे से ही लोगों का घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था। छठ व्रती महिलाएं पानी में जाकर सूर्योपासना कर रही थीं और जैसे ही आकाश में भगवान आदित्य का आगमन हुआ वैसे ही सभी ने उन्हें अर्घ्य दिया। इस अवसर पर सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में थे। सभी ने सूर्योपासना के साथ ही मंगलगीत एवं लोक गीत भी गाए। अर्घ्यदान के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
कटोराताल सहित अन्य स्थानों पर इस उत्सव में शामिल होने के लिए अन्य लोग भी पहुंचे और उन्होंने भी सूर्योपासना की।
संतान-परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। बिहार में इस महापर्व की काफी धूम रहती है और लोग अपने कामकाज छोडक़र देश के कौने-कौने से ही नहीं विदेशों से भी अपने घर बिहार पहुंचते हैं।