42 साल बाद अक्टूबर में हुई ऐसी बारिश, दस डिग्री गिरा अधिकतम तापमान

Oct 28 2025

ग्वालियर। ग्वालियर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। रात भर हुई बारिश के बाद दिनभर चली ठंडी हवाओं और रुक-रुक कर बरसे पानी ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज कराई है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है। बादल खुलने के बाद न्यूनतम तापमान और नीचे जाने की उम्मीद मौसम विज्ञानियों ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर में मौसम की ऐसी स्थिति ग्वालियर में अक्टूबर सालों बाद दिखाई दी है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर घने बादलों का डेरा बना हुआ था। दिन में बार-बार रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह आठ बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो दोपहर होते-होते तेज बारिश में बदल गई। शहर में लगातार बारिश से सडक़ें जलमग्न हो गई और ट्रैफिक की रफ्तार भी थम गई।
बारिश के चलते शहर की मुख्य सडक़ों पर जलभराव देखने को मिला। रेलवे स्टेशन, फूलबाग, महाराज बाड़ा और हजीरा क्षेत्र में पानी भर गया। कई जगहों पर यातायात धीमा पड़ा और लोग ऑफिस या स्कूल देरी से पहुंचे। नगर निगम की टीमें जल निकासी के लिए सक्रिय रहीं, लेकिन लगातार बारिश के कारण स्थिति सामान्य नहीं हो सकी।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में बादलों की घनत्वता बनी रहेगी और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार से मौसम धीरे-धीरे साफ होने की संभावना है, लेकिन तापमान में ठंडक का असर अब बरकरार रहेगा।