गुना व ग्वालियर में शिविर में रक्तवीरों ने रक्तदान किया

Oct 28 2025

ग्वालियर। रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल एवं ऋषव मोटर ग्वालियर व रेडक्रोस सोसायटी ग्वालियर के सहयोग से गुना व ग्वालियर में स्व उदित समाधिया की स्मृति में संपन्न हुआ।
रक्तदान शिविर में कुलदीप समाधिया ने 31वीं वार और डॉ अवनीश शर्मा ने 25वीं वार रक्तदान किया। साथ ही डॉ मनोज शर्मा, मनोज यादव ने भी रक्तदान किया।
शिविर में कुलदीप समाधिया ने कहा रक्तदान से हमारा स्वास्थ अच्छा रहता है। रक्तदान महादान है सभी युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। डॉ अवनीश शर्मा ने कहा रक्त का कोई विकल्प नही है। रक्तदान जीवन दान से कम नही है। स्वास्थ्य व्यक्ति को 90 दिन के अन्तराल में रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल के महेंद्र शर्मा, सुधीर त्रिपाठी, अखिलेश पटेरिया, गिर्राज गोयल ने सभी रक्तदादाताओं को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोटेरियन सुधीर त्रिपाठी ने बताया समाधिया परिवार वर्ष में दो वार अक्टूबर एव मई माह में गुना एव ग्वालियर में रक्तदान शिविर का आयोजन स्व उदित स्मृति में करता है। जिसका उद्देश्य यह है पीडि़त मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।