व्यापार मेले को आधुनिक स्वरूप देने के लिए मिले सरकारी मदद-कैट

Oct 28 2025

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ग्वालियर की ऐतिहासिक पहचान ग्वालियर व्यापार मेला को आधुनिक स्वरूप देने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार से वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि 120 वर्ष पुराना यह मेला केवल व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि शहर की संस्कृति और विरासत का प्रतीक है, जिसे संवर्धन की आवश्यकता है।
कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने कहा, वर्ष 2001-2002 में स्थापित मध्यप्रदेश एक्सपो फैसिलिटेशन सेंटर को वर्षभर उपयोग में लाने के लिए ठोस कार्ययोजना बननी चाहिए। जिस प्रकार राज्य सरकार कुंभ उज्जैन जैसे धार्मिक आयोजनों के लिए बजट आवंटित करती है, उसी प्रकार ग्वालियर व्यापार मेले के लिए भी विशेष फंड जारी किया जाना चाहिए।
जैन ने कहा ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया जाएगा कि ग्वालियर व्यापार मेले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। कैट का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही क्षेत्र के केन्द्रीय मंत्रियों, राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से भेंटकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए संवाद स्थापित करेगा। संगठन का लक्ष्य है कि मेले का विकास एक स्थायी, वर्षभर सक्रिय व्यापारिक केंद्र के रूप में किया जाए, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर बन सकें।