भगवान सहस्त्रबाहु का चल समारोह निकलेगा आज

Oct 27 2025

ग्वालियर। जायसवाल समाज सर्व गोत्रीय महासभा ग्वालियर द्वारा आज 28 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 9 बजे भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती के अवसर पर एक चल समारोह रोशनी घर से निकाला जाएगा।
चल समारोह रोशनी घर से प्रारम्भ होकर जयेन्द्रगंज चौराह, पुराना हाईकोर्ट, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, माधवगंज, स्काउट गोरखी, महाराज बाड़ा, चावडी बाज़ार, मोर बाजार होकर दाना ओली में झूलेलाल धर्मशाला पर पहुँच कर भगवान की आरती उपरांत स्वल्पहार के साथ खत्म होगा।
चल समारोह में समाज के सभी वरिष्ठ एवम गणमान्य जन सहित समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप, कमल सिंह, महेश जायसवाल, हुकुम चन्द, गोपाल, राजेश जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, पंकज जायसवाल, नवीन जायसवाल, दीपक जायसवाल डेविड आदि ने समस्त समाज बंधुओं से चल समारोह में पधारने की अपील की हैं।