आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन और बोनस भुगतान लंबित

Oct 27 2025

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के शासकीय अस्पतालों में सेवाएं दे रहे 30 हजार से अधिक आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं। मप्र संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सरकार से मांग की है कि इन कर्मचारियों का लंबित वेतन, बोनस और 11 माह का एरियर भुगतान शीघ्र किया जाए, अन्यथा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री निवास के सामने धरना दिया जाएगा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। कई जिलों में कर्मचारियों को दीपावली जैसे महापर्व पर भी वेतन नहीं मिलने के कारण त्योहार मनाना मुश्किल हो गया।