अग्रवाल दीपावली मिलन 30 को

Oct 27 2025

ग्वालियर। अग्रवाल दीपावली मिलन समारोह आयोजन समिति द्वारा 30 अक्टूबर को सायं सात बजे से गोयल वाटिका जाग्रति नगर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया है।
पार्षद संजय सिंहर ने बताया कि आयोजन की जोरदार तैयारियां चल रही है। समाज के तीन हजार से अधिक बहनें एवं बन्धु आयोजन में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील ओमप्रकाश अग्रवाल लल्ला, मोहनदास अग्रवाल, विजय गोयल, नरेंद्र मंगल, संजीव अग्रवाल कुक्कू, मधुर मित्तल ने की है।