व्यापारियों को वर्तमान परिस्थिति में दिन-प्रतिदिन बदलाव करना होगा:सांसद खंडेलवाल

Oct 27 2025

ग्वालियर। व्यापारियों को वर्तमान व्यासायिक परिस्थिति के हिसाब से दिन-प्रतिदिन बदलाव करना होगा। एक ओर हमें शासकीय सिस्टम से अपग्रेड रहना है वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन के व्यापार से अपने व्यापार को सुद्रण बनाना है। यह बात कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कही। उन्होंने ने घोषणा की कि कैट नई पीढ़ी को व्यापार में ट्रेन्ड करने के लिये स्किल डवलपमेंट के कार्यक्रम चलायेगी। 
सांसद प्रवीन खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में कैट के दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट में मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से 18 व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालक व्यापरियों को सम्मानित किया। अध्यक्षता रवीन्द्र जैन ने की। 
कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने कहा कि 2025 में 2500 सदस्य बनाना प्राथमिकता में है और हम आने वाले समय में ग्वालियर व्यापार मेले के विकास के लिये जमीन स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। स्वागत भाषण अध्यक्ष रवि गुप्त द्वारा दिया गया। संचालन संभागीय महामंत्री मुकेश जैन ने किया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता प्रिंस क कैट का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया। कैट ग्वालियर टीम ने 25 सदस्यों ने कोर ग्रुप में सदस्यता ली।
इस अवसर पर राजीव जैन, विकास गुप्ता, हिमांशु छापडिय़ा, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल, आनंद शर्मा, ललित नागपाल, निरूपमा मालपानी, कविता जैन, रीना गांधी, शुभांगी चतुर्वेदी, मनोज गोयल, इस्मिका ओझा, युवा विंग के आकाश जैन आदि उपस्थित रहे।