मदन मोहन का अभिषेक कर लगाया छप्पन भोग

Oct 27 2025

ग्वालियर। श्री अग्रवाल करौली पंचायत मंदिर मदनमोहन महाराज नया बाजार में दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। समिति के सचिव सुनील अग्रवाल सनी ने बताया इस अवसर पर मंदिर की भव्य साज सज्जा की गई। 
ठाकुर श्री मदनमोहन का वेदोक्त अभिषेक कर भव्य छप्पन भोग अर्पित किए गए। आरती के पश्चात सदस्य परिवारों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर अध्यक्ष रवि सिंघल, महामंत्री सुनील अग्रवाल सनी, कोषाध्यक्ष रम्मी गोयल, राजकुमार गोयल, सीए अजय सिंघल, सतीश गोयल सहित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।