विधायक डॉ.सिकरवार ने किया आतिशबाजी का वितरण

Oct 19 2025

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की कई गरीब बस्तीयों एवं मौहल्लों में पहुॅचकर हजारों बच्चों एवं उनके माता-पिता समेत शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और बच्चों को आतिशबाजी का वितरण किया।
रविवार को विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा के जडेरूआ कलां, इंद्रा गांधी पार्क अशोक कॉलोनी, पानी की टंकी अशोक कॉलोनी, गोदाम बस्ती, गोपालपुरा, कबीर आश्रम, गुरूद्वारा वाल्मीक बस्ती, रामनगर मुरार, प्रजापति मौहल्ला कुम्हरपुरा, महलगांव, हुरावली, नीमचंदोहा, मढा एवं लक्ष्मणपुरा, सिंधिया नगर, थौराठ की गोठ, निर्धन नगर, खटीक मौहल्ला रोशनी घर, रानीपुरा, ओफो की बगिया, बजरंग नगर नाकाचन्द्रवदनी, लभेडपुरा, गंजी खो केंसर पहाडिया आदि क्षेत्रों में आतिशबाजी का वितरण वितरण किया गया।
आतिशबाजी वितरण करने वालों में एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, सुरेश प्रजापति, विजय बहादुर त्यागी एवं आदित्य सिंह सिकरवार ‘गौंची’ समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।