दिवाली पर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़, बसें दो मिनट में हो रही हैं फुल

Oct 19 2025

ग्वालियर। विभिन्न शहरों की ओर जाने वाली बसें तुरंत फुल हो रही हैं। यात्रियों की भीड़ के आगे बसें भी कम नजर आ रही हैं। इसके चलते टैक्सी और जीप चालकों की चांदी हो गई है। बस स्टैंड, स्टेशन और शहर के आउटर से इन्हें तुरंत सवारी मिल रही है। यात्री इनमें चढऩे के लिए मुंहमांगे दाम देने को तैयार हैं। बसों में भीड़ की इतनी है कि लोग गैलरी में तो खड़े ही हैं छत भी फुल हैं। बसों में भीड़ का आलम यह है कि मात्र पांच से सात मिनट में पूरी बस ठसाठस हो रही हैं।