280 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को पकड़ा

Oct 19 2025

ग्वालियर। शहर में गांजा तस्करी का एक अजब-गजब तरीका सामने आया है। पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने गांजा को हरे-भरे पौधों के बीच छुपाकर ट्रक में भर लिया और आंध्रप्रदेश से दिल्ली ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनका यह प्लान नाकाम हो गया।
मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शीतला माता मंदिर रोड से ट्रक को रोककर तलाशी ली। जांच में ट्रक से करीब 280 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंदाजन कीमत 28 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को पकड़ा है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम ट्रक चालक अजय गुर्जर, सह-आरोपी अभिनाश यादव और धर्मेंद्र गोस्वामी, हेल्पर बताया है। तीनों मुरैना जिले के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक भी मुरैना आरटीओ से पंजीकृत है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने गांजा को इस तरह पौधों के बीच छुपाया था कि किसी को शक न हो सके। लेकिन खुफिया तंत्र की सक्रियता से इनकी तस्करी योजना का पर्दाफाश हो गया।
इस मामले में एएसपी विदिता डागर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंध्रप्रदेश से दिल्ली गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक पकड़ा गया, जिसमें 280 किलो गांजा बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।