त्योहार पर पहली बार महिला शक्ति ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

Oct 19 2025

ग्वालियर। महाराज बाड़ा के आसपास के बाजारों में धनतेरस की व्यवस्था के लिए एसएसपी धर्मवीर सिंह द्वारा तिघरा टीआई को लाइन अटैच किए जाने की कार्रवाई के बाद गत रोज महाराज बाड़ा पर एएसपी अनु बेनीवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। मुरार के बाजार में एएसपी विदिता डागर पैदल भ्रमण कर बाजार में किसी भी वाहन को नहीं आने दिया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बाड़ा सहित आसपास के बाजारों की व्यवस्था की निरीक्षण कर बनाई गई व्यवस्था के कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
महाराज बाड़ा के प्रतिबंधित बाजार के रास्तों में सडक़ पर खड़े मिले 37 वाहनों के ई-चालान बनाए। मुरार में सडक़ पर खड़े मिले 14 वाहनों पर ई-चालान बने। बाड़ा क्षेत्र के बाजारों? में भीड़ परिवार से बिछड़े 14 बच्चों व महिलाओं को पुलिस द्वारा संचालित किए जा रहे एनाउंसमेंट सिस्टम से एनाउंस कर परिवार से मिलवाया। खरीददारी करते गिरे मोबाइल फोन पुलिस ने उनके मालिकों तक पहुंचाए।
बाड़ा क्षेत्र में एएसपी अनु बेनीवाल, सीएसपी किरण अहिरवार, अजीत चौहान ने ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा व 500 के बल के साथ बाजार की ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था संभाली।