नाबालिग की झालर लगाते समय करंट लगने से मौत

Oct 19 2025

डबरा। भितरवार विकासखंड के सिल्हा गांव में गत रोज दीपावली की तैयारी के दौरान एक दुखद घटना घटित हुई। घर में लाइट की झालर लगाते समय 12 वर्षीय किशोर अनमोल बाथम को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अनमोल बाथम पुत्र नरेश बाथम झालर लगा रहा था, तभी तार के संपर्क में आने से उसे करंट लगा। वह कमरे के दरवाजे पर लगे किवाड़ से टकराकर जमीन पर गिर पड़ा। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे झालर से चिपका हुआ पाया।
परिजनों ने लकड़ी की सहायता से झालर को हटाया और तारों को दूर किया। उन्होंने तत्काल अनमोल को भितरवार के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना लगने के बाद बैलगडा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार पुलिस वल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
मृतक किशोर अनमोल कक्षा 7वीं का छात्र था और प्रतिदिन ग्राम पंचायत बनियातोर पढऩे जाता था। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। डॉक्टरों ने अनमोल की मां रजनी और दादी राम कुंवर को सदमे की स्थिति में प्राथमिक उपचार दिया। वहीं पुलिस की ओर से मर्ग कायमी करने के बाद पोस्टमॉर्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।