1100 दीपकों के साथ हजीरा चौराहा हुआ जगमग

Oct 19 2025

ग्वालियर। वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन तानसेन रोड के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी (इस वर्ष 11वां आयोजन) एक दीप वीर सपूतों के नाम कार्यक्रम का आयोजन धनतेरस की शाम को हजीरा चौराहे पर संपन्न हुआ।
वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन कंप्यूटर शिक्षा के प्रमोद राजावत एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा हजीरा चौराहे पर प्रतिवर्ष धनतेरस के दिन देश के वीर सैनिकों को याद करते हुए एक दीप वीर सपूतों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस बार 1100 दीपकों के साथ हजीरा चौराहे को जगमग करते हुए आतिशबाजी की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारों से हजीरा चौराहा गूंज उठा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सेना के वीर जवान, सैनिक संगठन, छात्र-छात्राएं और सभी शिक्षक संगठन के साथी उपस्थित रहे।