धनतेरस पर सामान खरीदने के लिए दिल खोलकर लोग खर्च कर रहे

Oct 18 2025

ग्वालियर। शनिवार धनतेरस से खरीदारी का असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। बाजार में सुबह से सामान खरीदने के लिए दिल खोलकर लोग खर्च कर रहे हैं। 
धनतेरस पर सोने एवं चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है। यही कारण है कि शनिवार सुबह से ही ज्वेलर्स और बर्तन की दुकानों पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी दुकानदारों को आज इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वे ग्राहक को उसकी पसंद का सामान दिखा सकें। सराफा बाजार सोने-चांदी के आभूषणों से दमक रहा है। लोग हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर अधिक फोकस कर रहे हैं।
सराफा बाजार में स्थित गहनों की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की कतारें लगी हुई हैं। कोई सोने-चांदी के जेवरात खरीद रहा है तो कोई दीपावली पर पूजा करने के लिए श्रीलक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियां खरीद रहे हैं। उल्लेखनीय है कि निजी संस्थानों के कर्मचारियों को दीपावली का बोनस भी पहले ही मिल चुका है और दो दिन पूर्व सरकारी कर्मचारियों के खाते में भी सैलरी आ गई है।