जी इंक्यूब ने स्टार्टअप्सों के साथ मनाया दीपावली उत्सव

Oct 18 2025

ग्वालियर। ग्वालियर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर ने दीपावली के अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक दिवाली मिलन एवं स्टार्टअप मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य स्टार्टअप समुदाय के बीच सहयोग, संवाद और नवाचार की भावना को और प्रबल करना था।
कार्यक्रम में जीनक्यूब से जुड़े प्रमुख स्टार्टअप्सों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी स्टार्टअप्स ने अपने अनुभव साझा किए, एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने स्टार्टअप्स के साथ संवाद किया, उनके नवाचारों की सराहना की और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में गौरव शाक्य, प्रांजल चतुर्वेदी, मेघा उपाध्याय, रोविन वर्मा और श्रुति अग्रवाल शामिल रहे। टीम ने कार्यक्रम की रूपरेखा, स्टार्टअप्स के स्वागत एवं संपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।