भगवान चक्रधर का विशेष श्रृंगार हुआ

Oct 18 2025

ग्वालियर। सनातन धर्म मंदिर में रमा एकादशी कादशी पर मंदिर - को सजाया गया और भगवान चक्रधर एवं गिरिराज धरण का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय गोयल, प्रधानमंत्री रमेशचंद्र गोयल और कोषाध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि भगवान के श्रृंगार में लाल सुनहरी किनारी की पगड़ी, मोरपंख, मकराकृति कुंडल, मोती जड़ा कंठा, कमल एवं गेंदा पुष्पमालाएं और गुलाबी पोशाक शामिल थीं।