अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा 16 नवम्बर को

Oct 16 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का गठन 7 अप्रैल 1914 को हुआ था। गहोई वैश्य महासभा समस्त वैश्य समाजों की महासभाओं में सबसे प्राचीन है। गहोई समाज में राष्ट्रीय स्तर पर महासभा, क्षेत्रीय स्तर पर दस क्षेत्रीय सभाओं तथा नगर एवं ग्रामों में गहोई पंचायतों का गठन किया गया है।
अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का निर्वाचन पूरे भारतवर्ष में वर्तमान में 16 नवम्बर को 78 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जा रहा है जिसमें कई महासभा सदस्य मतदान करेंगे।
मतदान केन्द्र मप्र उप्र छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात तथा दिल्ली आदि प्रदेशों में है। निर्वाचन कराने हेतु अखिल भारतीय स्तर पर गहोई वैश्य महासभा का निर्वाचन आयोग गठित किया गया है।
जिसमें आरएन गुप्ता निर्वाचन आयुक्त, पुरुषोत्तम गुप्ता निर्वाचन उपायुक्त, इंजी. आरएन छिरौल्या निर्वाचन उपायुक्त है। सुरेश निगोती, सुमन कुमार रूसिया, केएन सरावगी, प्रेमचन्द चपरा, सुश्री रजनी सोनी निर्वाचन की व्यवस्थाओं में विशेष सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे है। निर्वाचन कार्य में प्रचार प्रसार हेतु पत्रकार के रूप में संजय गेड़ा, रूपेश खंताल तीर,  वरूण कस्तवार, आकाश सेठ, शशांक रूसिया की मीडिया टीम सहयोग कर रही है। वर्तमान में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
निर्वाचन में मतदान कराने हेतु क्षेत्रीय स्तर पर समाज के बंधुओं को क्षेत्रीय अधिकारी तथा मतदान केन्द्र स्तर पर मतदान केन्द्र प्रभारी बनाया गया है। मतदान दल में भी पीठासीन तथा मतदान अधिकारी समाज के ही सदस्य रहेंगे।
16 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर प्रात: 8 बजे से मतदान होगा, मतदान के पश्चात मतदान केन्द्र पर ही मतगणना होगी तथा मतदान केन्द्रों से परिणाम निर्वाचन आयोग कार्यालय गहोई बंधु ग्वालियर भेजे जायेगें। जहां सभी परिणाम संकलित किये जावेगें। निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर में 22 नवम्बर को निर्वाचन के परिणामों की अधिकृत रूप से घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा की जावेगी। महासभा निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त आरएन गुप्ता बड़ेरिया एवं टीम द्वारा समस्त महासभा सदस्यों से अधिकतम तथा शांतिपूर्ण मतदान का आग्रह किया गया है।