बच्चों के लिए कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया

Oct 16 2025

ग्वालियर। कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा वेल फाउंडेड स्कूल में कोऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर सेशन के अंतर्गत एक कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, प्रारंभिक जांच के महत्व को समझाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सीमा शिवहरे, डॉ. हिमांशु खत्री, डॉ. मीरा श्रीवास्तव, सुश्री कंचन पुरोहित तथा सुश्री साक्षी गुप्ता कैंसर अस्पताल से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीपीआर सप्ताह को मद्देनजऱ रखते हुए डॉ हिमांशु खत्री ने विद्यार्थियों को सीपीआर की जानकारी दी और मैनिकिन पर इसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। इसके पश्चात डॉ. सीमा शिवहरे ने सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए समय पर जांच और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की। डॉ. अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों को ब्लड कैंसर के विषय में जानकारी दी तथा संतुलित आहार के महत्व पर जोर देते हुए यह बताया कि कैसे उचित पोषण विद्यार्थियों के एकाग्रता एवं स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मीरा श्रीवास्तव ने अपने स्वयं के कैंसर से संघर्ष और विजय की प्रेरणादायक कहानी साझा कर विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का संदेश दिया।
अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या ने कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान की टीम का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।