कलेक्टर व एसएसपी ने बाड़ा पहुंचकर फुटपाथी दुकानों की तैयारियों का जायजा लिया

Oct 16 2025

ग्वालियर। दीपावली त्यौहार पर ग्वालियर शहर के सभी प्रमुख बाजार सजधज कर तैयार हैं। जिलेवासी दीपावली के लिये जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इससे व्यापारी भी खुश हैं। बाजारों में फुटपाथ पर बैठकर पवित्र दीपक एवं अन्य पूजन सामग्री बेचने वाले छोटे-छोटे व्यवसाइयों का भी कारोबार भी गुलजार हो रहे हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व एसएसपी धर्मवीर सिंह के साथ महाराज बाड़ा पहुँचकर दीपावली को ध्यान में रखकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठे छोटे-छोटे व्यवसाइयों से चर्चा कर उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने दीपावली के लिये इनसे छोटे-छोटे व बड़े-बड़े दीपक भी खरीदकर फुटपाथी दुकानों पर रखी पारंपरिक स्वदेशी पूजन सामग्री एवं सजावटी सामान क प्रशंसा की।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम व संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फुटपाथ पर दुकान लगाकर दीपावली के अवसर पर व्यवसाय कर रहे ह छोटे दुकानदारों को कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए। इन सबकी सुविधा को ध्यान में रखकर यातायात व्यवस्था को अंजाम दिलायें। व्यवस्था ऐसी हो, जिससे यातायात भी सुचारू बना रहे और छोटे-छोटे दुकानदारों का व्यवसाय भी ठीक से चलता रहे।