पृथ्वी पर जब-जब बढ़ता है अत्याचार तब लेते हैं भगवान अवतार: महंत नीलमणि दास

Oct 16 2025

ग्वालियर। पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार बढ़ता है तब भगवान पृथ्वी पर अवतार लेकर दुष्टों का विनाश करते हैं। उक्त कथा का वाचन कांचमिल कम्युनिटी हॉल में श्रीमद्भागवत में  कथा वाचक महंत नीलमणि दास ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए व्यक्ति किए।
श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में महंत नील मणि दास ने भक्तों को पूतना का उद्धार,माखन चोरी लीला, अघासुर आदि दुष्टों का उद्धार, ब्रह्मा जी का मोह भंग आदि ब्रज की कथाओं का रसपान कराया।
महाराज  ने बताया कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ता है तब तब भगवान इस धरा पर अवतार धारण कर दुष्टों का संघार और भक्तों पर कृपा करते हैं। महाराज ने बताया कि जो अपने माता-पिता और बड़ों का आदर सम्मान नहीं करते एवं संस्कार विहीन जीवन यापन करते हैं जिनके भी यह आचरण हैं वहीं सभी मनुष्य असुरों की ही भांति हैं।
कथा के परीक्षित डॉ शिवनाथ सिंह भदौरिया एवं ऊषा भदौरिया, डॉ वन्दना भदौरिया, रूद्रप्रताप सिंह भदौरिया ने महाराज को सम्मानित करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।