एसकेवी के 69वें स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन

Oct 15 2025

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में स्थापना दिवस समारोह का  निशि मिश्रा की अध्यक्षता में समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुश्री प्रिया पॉल एवं विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया उपस्थित रहीं। प्राचार्या निशी मिश्रा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पुरस्कारों का वितरण हुआ। सुश्री अंजना पुरी को इस वर्ष के विजया एवार्ड से सम्मानित किया गया।
सिंधिया कन्या विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक चेसिंग वाणी ने दर्शकों को एक अनूठा और भावनात्मक रंगमंचीय अनुभव दिया। यह प्रस्तुति रहस्य, भावनाओं और हास्य से भरपूर एक गहराई वाली यात्रा थी, जहां टूटे रिश्ते एक रहस्य बनकर सामने आए।
इस अवसर पर सिंधिया कन्या विद्यालय के संगीत क्लब ने राग किरवानी पर आधारित इंडो-फ्यूजन ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी। भारतीय और पश्चिमी वाद्यों जैसे तबला, पखावज, ड्रम्स, सितार, वायलिन, सरोद, गिटार और पियानो के संगम ने कार्यक्रम को खास बनाया।
पुरस्कारों की श्रृंखला में सर्वप्रथम द महाराजा जीवाजी राव सिंधिया मैडल फॉर सेक्यूरिंग द हाईएस्ट एग्रीगेट इन तनु जैन व शनाया हीरानंदानी को प्रदान किया गया। द महाराजा माधवराव सिंधिया मैडल फॉर सेक्यूरिंग द हाईएस्ट एग्रीगेट इन श्रेया अग्रवाल को प्रदान किया गया।
इस वर्ष की कालिदास ट्रॉफी यशोधरा सदन, शेक्सपियर ट्रॉफी उषा सदन, कल्चरल ट्रॉफी यशोधरा सदन, बेस्ट हाउस ट्रॉफी वसुंधरा सदन को प्रदान की गई। प्राचार्या मिश्रा द्वारा विजया अवार्ड की घोषणा की गई। अंजना पुरी को इस वर्ष के विजया अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल, ट्रॉफी व अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. वीके गंगवाल, कीर्ति फाल्के, कुलविंदर सिंह गिल, सुश्री अंजना पूरी उपस्थित रहीं। विद्यालय हैड गर्ल प्रियांशी गुप्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।