अवार्ड नाइट में दिशा को कप मिला

Oct 14 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई1 की सेंको कृष्णा अवार्ड नाइट का आयोजन सर्विस वीक चेयरपर्सन अजय सपरा के नेतृत्व में गत दिवस संपन्न हुआ। यह आयोजन पूरे डिस्ट्रिक्ट के लिए एक ऐतिहासिक अवसर रहा, जिसमें सेवा सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी क्लबों एवं उनके अध्यक्षों, सचिवों और कोषाध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने वाले क्लब ग्वालियर प्रेरणा, ग्वालियर गैलेक्सी एवं ग्वालियर सेंट्रल, ग्वालियर दिशा को विशेष कप प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल सुधीर वाजपेई, स्टार ऑफ़ द इवनिंग रहे हर्षित गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तपाल विकास गंगवाल और मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल नितिन मांगलिक रहे।