जंगली जानवर के हमले से पति-पत्नी हुए घायल, 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

Oct 14 2025

ग्वालियर। गोहद में गत रात 2 बजे गॉड थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पटकुइया का पुरा निवासी रामदेवी पती जय सिंह, जय सिंह पिता दुआराम अपने घर की आंगन में सो रहे थे। कि तभी अचानक छत से कोई जंगली जानवर एकदम उनके आंगन में कूदकर आ गया और उसने अचानक रामदेवी के ऊपर हमला कर दिया, रामदेवी की चीख पुकार की आवाज सुनकर उसका पति तुरंत पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा तो उस जंगली जानवर ने जय सिंह पर भी हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले के कारण रामदेवी के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। तब तक घर के सभी सदस्य जाग गए, घर में सोए हुए छोटे बालक पर भी जंगली जानवर ने हमला करने की कोशिश की जैसे तैसे करके परिजनों नेजंगली जानवर को भगाया।
स्थानीय ग्रामीण वासियों की मदद से दोनो पति पत्नी को शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोद पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल पति-पत्नी रामदेवी और जय सिंह को 108 एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी द्वारा ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया जहां उनका उपचार जारी है।