अवार्ड नाइट में लायंस गैलेक्सी और सेंट्रल को मिली ट्राफी

Oct 14 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 की कृष्णा अवार्ड नाइट का आयोजन सर्विस वीक चेयरपर्सन अजय सपरा के नेतृत्व में किया गया। इसमें सेवा सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी क्लबों एवं उनके अध्यक्षों, सचिवों और कोषाध्यक्षों को सम्मानित किया गया। सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने वाले लायंस क्लब गैलेक्सी, प्रेरणा और सेंट्रल को कप प्रदान किए गए। यह आयोजन लायंस क्लब सेंट्रल की ओर से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल सुधीर वाजपेई व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल विकास गंगवाल और मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल नितिन मांगलिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेगा हाऊजी, जिसका संचालन डा. संदीपा मल्होत्रा, जुबैर रहमान एवं सुमन मदान रहीं। कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही।
हाउजी में अभिषेक गोयल ने सोने का सिक्का जीता, जबकि अर्चना श्रीवास्तव ने वाशिंग मशीन का पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा फ्रिज, चांदी के सिक्के सहित अनेक आकर्षक पुरस्कारों की बौछार रही। 50 से अधिक लकी ड्रॉ पुरस्कार निकाले गए।
सभी क्लबों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने अपनी टीमों सहित सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें ग्वालियर आराध्या, ग्वालियर आरिश, ग्वालियर अनुभूति, ग्वालियर आस्था, ग्वालियर गैलेक्सी, ग्वालियर सेंट्रल, ग्वालियर सिटी, ग्वालियर सिटी स्टार, ग्वालियर क्लासिक, ग्वालियर कॉस्मिक, ग्वालियर दिशा, ग्वालियर एक्सीलेंसी, ग्वालियर इंद्रप्रस्थ, ग्वालियर मैत्री, ग्वालियर ओजस, ग्वालियर प्रेरणा, ग्वालियर प्रियदर्शिनी, ग्वालियर राइजिंग, ग्वालियर श्रिल, ग्वालियर समर्पण, ग्वालियर संकल्प, ग्वालियर डायमंड, ग्वालियर आध्या, ग्वालियर उत्कर्ष, तथा ग्वालियर रॉयल क्लब शामिल रहे।
इस अवसर पर सुनील शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय नीखरा, मुकेश बिरोनिया, डा. रजनीश नीखरा, राज शिवहरे, प्रीति सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय बत्रा, रोशन गाबरा और प्रवीण गुप्ता ने किया।