लंबित वेतन की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री व आयुक्त को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन दिया

Oct 14 2025

ग्वालियर। 55 जन शिक्षा केंद्रों के लगभग 110 जनशिक्षकों को अगस्त माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि शिक्षा विभाग की समस्त गतिविधियां जन शिक्षकों के माध्यम से ही पूर्ण की जाती हैं। वेतन के अभाव में जनशिक्षकों की दिवाली कैसी होगी, यह चिंतनीय प्रश्न है।
जन शिक्षकों के द्वारा इससे पूर्व जिला परियोजना समन्वयक जिला ग्वालियर, जिला पंचायत सीईओ व जिलाधीश ग्वालियर को ज्ञापन दिया जा चुका है। परंतु उनकी समस्या जैसे की तैसी बनी हुई है।
जिला परियोजना समन्वय का कहना है कि जनशिक्षकों के अलावा समस्त बीएसी, बीआरसी, एपीसी के समस्त कार्यालय के कर्मचारियों का वेतन इस माह का भी प्राप्त हो चुका है। वेतन की समस्या जैसे की तैसी बने रहने पर जनशिक्षकों ने अपना ज्ञापन शिक्षा मंत्री  व आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को जिलाधीश ग्वालियर के माध्यम से प्रदान किया। जिलाधीश की ओर से ज्ञापन कुलदीप दुबे तहसीलदार ने प्राप्त किया, एवं आश्वस्त किया कि आज ही यह पत्र भोपाल भिजवा दिए जाएंगे।
तत्पश्चात जनशिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत ने जन शिक्षकों की समस्यां सुनकर उनकी समस्या निवारण हेतु निर्देश दिए, साथ में यह भी कहा कि बंटन प्राप्त होते ही यदि अवकाश के दिन होते हैं तो भी वेतन आपके खातों में पहुंचाने हेतु कार्रवाई की जाएगी। 
इस अवसर पर  देवेन्द्र दुबे, कमल लोधी, अमजद खान, माधवेन्द्र गौर, सुनील भारद्वाज, सुरेश जालौन, अमर सिंह राणा, दिनेश शाक्य, नितिन दुबे, अरूण श्रीवास्तव, जितेन्द्र शाक्य, प्रदीप समाधियां, सुरेन्द्र सिकरवार, मुकेश पालिया आदि उपस्थित रहे।