रोटरी मानव सेवा के लिए समर्पित: सिंधिया

Oct 13 2025

ग्वालियर। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा रोटरी की 120 वर्षों की यात्रा विश्व में मानव सेवा को समर्पित रही है। विश्व से पोलियो उन्मूलन जैसे कार्य में रोटरी की भूमिका सराहनीय रही है। वे रेशमतारा स्थित रोटरी क्लब ग्वालियर की ओर से आयोजित सेवा अनवरत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के निर्वाचित प्रांतपाल प्रदीप पाराशर का अभिनंदन किया। सिंधिया ने घोषणा की कि मार्च 2026 में शिवपुरी में रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन आयोजित किया जाएगा, जिससे आसपास के ग्रामीण अंचलों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में रोटरी मोबाइल ऐप का लोकार्पण हुआ। प्रदीप पाराशर ने अपने पांच प्रमुख सेवा संकल्पों की जानकारी दी। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, निशा शेखावत, आरएस राठी, जय प्रकाश राजौरिया, डॉ. वीरेंद्र गंगवाल, रोहित जैन आदि मौजूद रहे। संचालन शुभांगी चतुर्वेदी व उर्वशी जैन ने किया।