हर कदम में जुनून हर ताल में विजय

Oct 13 2025

ग्वालियर। दिवसीय इन्फो महोत्सव 2025 एबीपी ट्रिपल आईटीएम में आयोजित की जा रही थी। जिसमें माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस डीम्ड यूनिवर्सिटी की नृत्य संगम डांस क्लब अध्यक्ष आयुषी सारस्वत के नेतृत्व मैं छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य परफॉर्मेंस देकर मां काली की स्तुति प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हमारी टीम नृत्य संगम ने एबीवी-आईआईटीटीएम ग्वालियर मध्यप्रदेश में आयोजित इन्फोत्सव स्टेप-अप राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इस सफलता को संभव बनाया आयुषी सारस्वत व जगदीश सिंह और डॉ. पारुल सक्सेना व प्रो. प्रिथा सिंह के अथक सहयोग ने। लंबी प्रैक्टिस की रातें उत्साहपूर्ण प्रयास और टीम की एकजुटता ने इसे अविस्मरणीय बना दिया यह जीत न केवल संस्थान का गौरव बल्कि नृत्य के प्रति हमारी निष्ठा और प्रेम का प्रतीक भी है।
टीम नृत्य संगम टीम में आयुषी सरस्वत, श्रावणी पवन मेंडके, ऋ़ति जोदवाल, दिक्षिता बरगोदा, गणेश शर्मा, रेवत मीना, नितिन परमार, पल गुप्ता, श्रेयांशी गुप्ता, कनिष्का भटनागर, अदिति जैन, अनुजा श्रौतिया, हंसिका दुबे, सताक्षी सिंह, सोनपरी माझी, दिव्यांश शर्मा, राशी साहू आदि शामिल रहे।