सिद्धार्थ बलोदी को लगातार तीन बार आया रणजी ट्रॉफी के लिए कॉल

Oct 13 2025

ग्वालियर। अरुणाचल क्रिकेट एसोशिएशन ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-2026 के लिए सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें ग्वालियर के होनहार ऑलराउंडर क्रिकेटर सिद्धार्थ बलोदी ने लगातार तीसरी बार टीम में जगह बनाने में क़ामयाब रहे। रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की प्लेट ग्रुप के पहले मुकाबले के लिए टीम 12 अक्टूबर को पटना पहुँच चुकी। टीम 15 अक्टूबर से बिहार के ख़िलाफ़ मैच खेलने मैदान में उतरेगी।
 सिद्धार्थ लगातार तीसरा सीजन अरुणाचल से रणजी खेल रहे हैं। ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन एवं एलएनयूपीई क्रिकेट नर्सरी के पूर्व क्रिकेटर एवं वर्तमान में मप्र क्रिकेट अकेडमी के डे बोर्डिंग खिलाड़ी सिद्धार्थ बलोदी का ऑल राउंडर के तौर पर फिर अरुणाचल प्रदेश से रणजी ट्रॉफी खेलेगे। वह बहुत समय से अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते आ रहे है।
सिद्धार्थ बलोदी एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर विभिन्न लीगों एवं कॉरपोरेट मैचों में भी खेल चुका है। ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन से अंडर-14 अंडर-16 एवं नर्मदापुरम डिवीजन से अंडर—19 में भी भागीदारी कर चुका है।
सिद्धार्थ बलोदी साई कोच अरूण सिंह के ट्रेनी है। इनकी सफलता के लिए ग्वालियर के क्रिकेट प्रशंसकों, विभिन्न क्रिकेट क्लबों तथा मित्रों ने बधाई दी है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।