राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर किया नमन

Oct 12 2025

ग्वालियर। जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 106वीं जयंती अवसर पर कटोरा ताल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अम्मा महाराजा की छत्री प्रांगण में भजन-संगीत का आयोजन हुआ।
श्रद्धांजलि सभा में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, संत कृपाल सिंह, संत संतोष गुरु, संत रमेश लाल, सांसद भरत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।